scorecardresearch
 

Hemant Soren: हेमंत सोरेन को लगा कोर्ट से झटका, 5 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गए पूर्व CM

कथित जमीन घोटाला मामले में पीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को को ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन

ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया है. सोरेन को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. ED ने उन्हें अदालत में पेश करते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी.  

इससे पहले गुरुवार को ED की रिमांड पिटीशन पर सुनवाई करते हुए पीएमएलए की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ED ने बुधवार शाम किया हेमंत सोरेन को गिरफ्तार

बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया गया है. जमीन घोटाले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. हेमंत ने अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेता चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा था जिसके बाद उन्होंने आज सीएम पद की शपथ ली.

किस मामले में हुई गिरफ्तारी?

झारखंड के दो घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच में ईडी सीएम सोरेन से पूछताछ कर चुकी है. एक अवैध खनन से जुड़ा है तो दूसरा जमीन घोटाला. खनन घोटाले में पिछले साल 17 नवंबर को सोरेन से ईडी ने पूछताछ की थी. फिलहाल, कथित जमीन घोटाले में उनसे पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया है. मामलों में अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जो न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूद रहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement