scorecardresearch
 

बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 50 लाख की चोरी.. डायमंड, सोने की चेन, गोल्ड कॉइन ले उड़े चोर

झारखंड के देवघर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दिनदहाड़े एक बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 50 लाख रुपये की नकदी और हीरा-सोना जैसे कीमती जेवरात चुरा लिए. घटना शहर के पॉश इलाके साईं पंचानन एन्क्लेव में हुई, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Advertisement
X
फ्लैट, जहां से हुई लाखों की चोरी. (Screengrab)
फ्लैट, जहां से हुई लाखों की चोरी. (Screengrab)

झारखंड के देवघर शहर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां दिनदहाड़े एक व्यवसायी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 50 लाख रुपये की नकदी और लाखों के हीरे-सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना पुराना तीन नंबर फांड़ी मोहल्ला स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव के फ्लैट में हुई. यहां कारोबारी विमल कुमार अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. विमल अग्रवाल के मुताबिक, उनकी पत्नी कोलकाता में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने गई थीं.

विमल ने कहा कि वह खुद रोज की तरह सुबह अपने झौंसागढ़ी स्थित मोटर पंप स्टोर पर चले गए थे. उन्होंने घर में ताला लगाकर फ्लैट बंद कर दिया था. जब वे दोपहर में वापस लौटे तो फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.

बंद फ्लैट का ताला तोड़कर 50 लाख की चोरी.. डायमंड, सोने की चेन, गोल्ड कॉइन ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: UP: किसी को अपनी तो किसी को भरनी थी पत्नी की फीस, पैसों के जुगाड़ के लिए की चोरी, कैश, तेल और सामान बरामद

विमल ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 50 लाख रुपये कैश, दो हीरा जड़ित चूड़ियां, चार सोने की चेन, 10 सोने के सिक्के और अन्य कीमती जेवरात चोरी कर लिए हैं. उन्होंने तुरंत देवघर नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फ्लैट की छानबीन शुरू की. फिलहाल पुलिस ने चोरी की घटना की पुष्टि तो की है, लेकिन इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. इस हाई-प्रोफाइल चोरी की घटना से इलाके में दहशत है.

Live TV

Advertisement
Advertisement