scorecardresearch
 

UP: किसी को अपनी तो किसी को भरनी थी पत्नी की फीस, पैसों के जुगाड़ के लिए की चोरी, कैश, तेल और सामान बरामद

झांसी में कॉलेज की फीस भरने के लिए तीन युवकों ने किराने की दुकान से तेल और अन्य सामान चोरी कर लिया. पकड़े गए युवकों में दो छात्र हैं, जिन्हें अपनी और पत्नी की कॉलेज फीस जमा करनी थी. पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

कहते हैं मजबूरी इंसान से कुछ भी करवा सकती है, उत्तर प्रदेश के झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब कॉलेज की फीस भरने के लिए तीन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बबीना के सुभाष नगर इलाके में धर्म प्रकाश अग्रवाला और राजेश शर्मा की जनरल स्टोर की दुकानों में कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 हजार रुपये का चोरी किया हुआ सामान बरामद किया. जिसमें फारचून तेल, पतंजलि कड़वा तेल, टॉयलेट क्लीनर और अन्य किराना सामान शामिल है. पकड़े गए युवकों में 20 वर्षीय चंदू यादव, अभय अहिरवार उर्फ समीर और बृजेन्द्र वंशकार शामिल हैं.

फीस भरने के लिए चोरी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बृजेन्द्र बीए सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है और फीस जमा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. वहीं अभय अहिरवार की पत्नी बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है और उसकी भी फीस जमा करनी थी.

चार युवक गिरफ्तार 

दोनों युवकों ने अपने दोस्त चंदू यादव से बात की, जिसने चोरी की योजना बनाई. उन्होंने बीएचईएल क्षेत्र की किराने की दुकान से तेल और सामान चुराया. पकड़े जाने के बाद सभी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement