जम्मू कश्मीर डोडा में स्पेशल पुलिस अफसर से एके-47 छीने जाने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक एसपीओ सफदर हुसैन लिफ्ट लेकर किसी वाहन से जा रहे थे. गाड़ी से उतरकर वो पानी की बोतल खरीदने उतरे और गाड़ी में ही एके-47 छोड़ दी. जिसके बाद गाड़ी वाला एके 47 लेकर फरार हो गया. देखें वीडियो.