राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा नजदीक है. देश भर में लोग राम भजन गाकर जमकर वीडियो शेयर कर रह हैं. इस बीच पीएम मोदी का भी इन्हें शेयर करने का सिलसिला जारी है. इस बार उन्होंने जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम गर्ल बतूल जहरा का राम भजन शेयर किया है. जिसके बाद से वो चर्चा में बनी हुई हैं. आजतक ने उनसे एक्सूक्लूसिव बात की. देखें वीडियो.