scorecardresearch
 
Advertisement

J&K: कितना बदला '370 फ्री' कश्मीर? इन नए प्रोजेक्ट्स से तरक्की ने पकड़ी रिफ्तार

J&K: कितना बदला '370 फ्री' कश्मीर? इन नए प्रोजेक्ट्स से तरक्की ने पकड़ी रिफ्तार

भले ही पीएम मोदी धारा 370 हटने के तीन साल बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे. लेकिन मोदी सरकार के विकास का विज़न पिछले तीन साल से जम्मू-कश्मीर में नॉन-स्टॉप पहुंच रहा है. 370 से मुक्ति के बाद नये कश्मीर की सुखद विकास यात्रा से जुड़े कुछ Facts हमने निकाले हैं, जो अब हम आपके साथ शेयर करना चाहते हैं. धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के जरिये 13, 732 करोड़ रुपये के MoU यानी समझौते साइन हुए हैं. पिछले तीन वर्षों में जम्मू-कश्मीर के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ीं 2375 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जबकि 1100 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. वीडियो में देखें पूरी डिटेल

After the abrogation of Article 370, MoUs worth Rs 13,732 crore have been signed through the Global Investment Summit in Jammu and Kashmir. In the last three years, work on 2375 projects related to infrastructure development of Jammu and Kashmir is going on, while 1100 projects have been completed.

Advertisement
Advertisement