फिल्मों के लिए कश्मीर अबतक शिकारा, झील, बर्फ और वादियों वाली जन्नत ही रहा है, लेकिन इस जन्नत के सुलगने की बहुत लंबी दास्तान है. कश्मीर के घायल इतिहास के भग्नावशेष आज भी घाटी में हैं. ज्ञान की धरा कहे जाने वाले कश्मीर ने 14वीं शताब्दी से ही आक्रमणकारियों के हिन्दू संस्कृति और सभ्यता को आहत करने वाले हमले झेले. 14वीं शताब्दी के बाद बहुसंख्य हिन्दुओं वाले कश्मीर का इस्लामिकरण होता गया. कश्मीर के पंडितों को बड़े उतार-चढ़ाव देखने पड़े. इतिहास गवाह है कि पिछले 700 साल के दौरान कश्मीरी पंडितों के कम-से-कम 7 बार बड़े पलायन हुए. पहला बड़ा पलायन हुआ 14वीं सदी के अंत में सुल्तान सिकंदर के समय. बुतशिकन कहे जाने वाले सिकंदर ने बड़े पैमाने पर नरसंहार और धर्मपरिवर्तन कराया. उस वक्त कश्मीर में हिंदुओं के सिर्फ 11 परिवार रह गए थे.
After the 14th century, Kashmir with a majority of Hindus became Islamicized. The Pandits of Kashmir had to face great ups and downs. History is witness that during the last 700 years there were at least 7 major migrations of Kashmiri Pandits.