The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स कहने के लिए तो ये सिर्फ एक फिल्म है, मगर इस फिल्म ने कश्मीरी पंडितों के मन में पड़े छालों को छील दिया है. कश्मीर पंडितों के लिए ये भावनाओं का भूचाल है. फिल्म को पसंद करने वालों के लिए चर्चा का विषय है और राजनीतिक दलों के लिए लड़ाई का जरिया है. अब इस फिल्म को लेकर भारतीय राजनीति दो धड़ों में बंटी हुई नज़र आ रही है. एक धड़ा वो है जो फिल्म पर बेशुमार मोहब्बतें बरसा रहा है और दूसरा धड़ा वो है जो बेहिसाब लानतें भेज रहा है.