शौक और ऊंचाईं इंसान को किसी भी ऊंचाई तक ले जा सकता है. दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में रहने वाले इश्तियाक अहमद पैदाइश से ही आंखों की रौशनी से महरूम था, लेकिन उसने अपने पैरों पर खड़े होने की ठान रखी थी. इश्तियाक अहमद को संगीत का शौक था, इसी शौक को उसने अपनी कामयाबी बना ली. अब इश्तियाक अहमद कश्मीर में सिंगिंग सेंसेशन बन गया है. देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी के ये रिपोर्ट.