scorecardresearch
 

जम्मू में जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक गिरफ्तार

जम्मू के बाहरी इलाके में जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. घटना सोमवार को लाले दा बाग इलाके में हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. ये विवाद 21 गज जमीन को लेकर था जिसके बाद रेखा देवी और बृज राज सिंह के बीच लड़ाई हो गई थी.

Advertisement
X
 प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

जम्मू के बाहरी इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह घटना सोमवार को लाले दा बाग इलाके में हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, यह विवाद 21.5 गज जमीन को लेकर थी. रेखा देवी और बृज राज सिंह के बीच इसी को लेकर विवाद था.  बृज राज सिंह इस जमीन के पूर्व मालिक बृज भूषण सिंह जामवाल के भाई हैं. 

शनिवार को जब दोनों पक्ष आमने-सामने आए, तो विवाद बढ़ गया और बृज राज सिंह ने गुस्से में आकर तीन राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ. 

घटना के बाद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद डोमाना थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बृज राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जमीन विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement