scorecardresearch
 

शादी समारोह में अचानक गिरी घर की दीवार, महिलाएं-बच्चे मलबे में दबे, 20 से ज्यादा घायल

जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के धनी धार गांव में रविवार को एक विवाह समारोह के दौरान एक दुखद घटना घटी, जब एक घर की दीवार गिरने से 22 लोग घायल हो गए. घायलों में 12 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं.

Advertisement
X
शादी समारोह में दीवार गिरने की घटना
शादी समारोह में दीवार गिरने की घटना

जम्मू कश्मीर के राजौरी में धनी धार गांव के लोगों के लिए रविवार का दिन खुशी और उत्सव से भरा हुआ था. मोहम्मद इदरीस के घर में उनकी बेटी की शादी की खुशी में वहां मेहमानों का जमावड़ा लगा था. जैसे ही दुल्हन घर पहुंची, उत्साह और उमंग के बीच अचानक एक अनहोनी घट गई. घर की एक दीवार अचानक सही सामर नहीं रही और ढह गई.

दीवार ढहने की इस घटना के वक्त घर में 22 मेहमान मौजूद थे, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे. दीवार गिरने से उन्हें चोटें आईं. घटना के बाद तुरंत घायलों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन घायलों की हालत गंभीर होते देख उन्हें विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें: J-K: पाकिस्तान ने अखनूर में किया सीजफायर का उल्लंघन, पहलगाम हमले के बाद पांचवीं घटना

दुर्घटना की वजह से गम में बदल गया खुशियों का माहौल

इस दुर्घटना ने शादी समारोह की खुशियों को गम में बदल दिया. शादी वाली जगह पर अफरातफरी का माहौल हो गया और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया. हादसे में घायल हुए लोगों में से अधिकांश की हालत स्थिर है और उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि घायलों में 12 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रही बच्ची को आवारा कुत्ते ने नोंचा, CCTV में कैद हुई घटना

घायलों का चल रहा इलाज, दो बच्चे की हालत गंभीर, जम्मू रेफर

जीएमसी सुपरीटेंडेंट ने कहा कि अन्य घायल खतरे से बाहर हैं और अधिकारी कारण की जांच कर रहे हैं. बता दें कि सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसी राजौरी में भर्ती कराया गया है, जिनमें 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इन दोनों को ही जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement