कश्मीर में शीतलहर तेज हो गई है और घाटी में पारा हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, गुलमर्ग में बीते रविवार को ताजा बर्फबारी हुई, जिसके कारण कल रात कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान गुलमर्ग रहा.
कश्मीर में शुरू हुआ शीतलहर का टॉर्चर
कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे लुढ़क चुका है. जबकि पहाड़ी इलाकों में तापमान और कम है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. वहीं, घाटी में बर्फबारी का पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करने वाले पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक कश्मीर में शुष्क मौसम रहने और 12 दिसंबर को घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. कश्मीर में जहां शीत लहर चल रही है, वहीं घाटी 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि के लिए तैयार है, जो 21 दिसंबर से शुरू होगी.
बर्फबारी के चलते बंद हुई सड़कें
कश्मीर घाटी के गुलमर्ग, बांदीपोरा, गुरेज, सिंथन टॉप, पीर की गली, सोनमर्ग और दूध पथरी जैसे इलाकों में बीते रविवार को बर्फबारी हुई और उसके बाद प्रशासन ने गुरेज बांदीपोरा रोड, सिंधन किश्तवाड़ रोड और मुगल रोड को सावधानी के तौर पर बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में तीन-चार बार बर्फबारी देखने को मिली है, लेकिन कश्मीर घाटी के जो मैदानी इलाके हैं उनमें अभी तक बर्फबारी या बारिश नहीं हुई और एक ड्राई स्पेल यहां पर चल रहा है. यह ड्राई स्पेल घाटी के लोगों के लिए काफी चिंता का विषय बन चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले आने वाले दिनों में कश्मीर घाटी में और बर्फबारी होगी. इसके बाद जो पारा है वह इससे भी नीचे लुढ़क जाएगा.