कांग्रेस ने हरियाणा में नई नियुक्तियां की हैं. राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने इन नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष चुनने में देरी और राव नरेंद्र सिंह से जुड़े 'सीडी कांड' का जिक्र किया. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के बयान को भाजपा और आईएनएलडी की मिलीभगत बताया.