देश को कोरोना की दूसरी लहर से अभी तक पूरी तरह निजात नहीं मिली है. दूसरी तरफ कोविड से उबर चुके मरीजों में ब्लैक फंगस की बीमारी तेजी से बढ़ती जा रही है. ब्लैक फंगस जिस तेजी से पांव पसार रहा है उसे देखते हुए राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है. राज्य अपने स्तर पर इस बीमारी से निपटने के इंतजामों में जुट गए हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि ब्लैक फंगस से निपटने के उनके क्या इंतजाम हैं. देखिए आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की ये रिपोर्ट.