scorecardresearch
 

फरीदाबाद: देखिए कैसे आर्यन की कार का पीछा कर रहे थे आरोपी, गौ तस्कर समझकर मार दी गोली, VIDEO

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों-सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को पांचों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जिसने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

Advertisement
X
गोरक्षकों ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर की हत्या
गोरक्षकों ने 12वीं के छात्र की गोली मारकर की हत्या

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पांच गोरक्षकों के एक समूह ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को गौ तस्कर समझकर कार से उसका कथित तौर पर पीछा किया और उसे गोली मार दी जिससे छात्र की मौत हो गई. गोरक्षकों की हरकत की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. नए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे गोरक्षक 19 वर्षीय आर्यन मिश्रा की हत्या से पहले उसका पीछा कर रहे थे. 

आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में 24 अगस्त की रात लाल रंग की रेनॉल्ट डस्टर में आर्यन अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहा है और उनकी कार का पीछा मारुति सुजुकी स्विफ्ट कर रही है. सभी पांचों आरोपी - जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं - आर्यन की कार का पीछा करते हैं और कुछ मिनट बाद ही उस पर गोलियां चला देते हैं, जिससे आर्यन की मौत हो जाती है.

30 किलोमीटर तक किया पीछा

आपको बता दें कि आर्यन अपने दोस्तों हर्षित और शैंकी के साथ डिनर करने के लिए बाहर गया था. आरोपियों - अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा, आदेश और सौरभ - ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि 23 अगस्त रात को उन्हें सूचना मिली कि दो एसयूवी में सवार कुछ संदिग्ध गौ तस्कर शहर में टोह ले रहे हैं. आरोपियों ने छात्र आर्यन मिश्रा और उसके दोस्त शैंकी और हर्षित को गलती से गौ तस्कर समझ लिया और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल के पास लगभग 30 किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में 12वीं के स्टूडेंट की गौ तस्करी के शक में गोली मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जब आर्यन से कार को रोकने के लिए कहने पर उसने कार की रफ्तार बढ़ा दी, जिसके बाद उन्होंने (आरोपियों ने) पलवल में गदपुरी टोल के पास उस पर गोली चला दी जिससे 12वीं में पढ़ने वाले आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई.

गाड़ी रोकने के बाद भी मार दी गोली

हर्षित डस्टर गाड़ी चला रहा था, आर्यन उसके बगल में आगे की सीट पर था. शैंकी और दो लेडीज पीछे बैठी थीं. करीब 25 किलोमीटर तक गाड़ी चलाने के बाद हर्षित टोल प्लाजा पर एक बैरियर को तोड़ता हुआ आगे निकल गया. तभी हमलावरों ने गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें एक गोली पीछे की खिड़की को भेदती हुई आर्यन को जा लगी. शुरुआती गोली के बाद हर्षित ने गाड़ी रोकी, लेकिन हमलावरों ने आर्यन के सीने में एक और गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन अधर्म: खुफिया कैमरे पर 'गोरक्षकों' का कबूलनामा, पुलिस की मिलीभगत से करते हैं उगाही

 इस बीच, सभी पांचों आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने उनके अवैध हथियार और अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement