अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रविवार को हिसार में हवन का आयोजन कर 'बेटी बचाओ बहू लाओ' अभियान का आगाज कर दिया है. इस अभियान के तहत संगठन का उद्देश्य हिंदू युवाओं को अन्य धर्मों की लड़कियों से शादी करने के लिए प्रेरित करना है. दिलचस्प यह है कि दूसरे धर्म की लड़की से विवाह करने वाले लड़कों को महासभा की ओर से एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपान सिवाच ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, 'हिंदू अब कुंवारे नहीं रहेंगे. हिन्दू अब अपने धर्म की लड़कियों को छोड़कर दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने घर की बहू बनाकर इज्जत और मान-सम्मान देने का काम करेंगे.' सिवाच ने कहा कि जो भी हिंदू युवक मुसलमान लड़की से शादी करेगा उसे हिंदू महासभा एक लाख रुपये की सहायता देगी.
हालांकि सिवाच ने रविवार को दो प्रेमी जोड़ों को विवाह से मना कर दिया क्योंकि दोनों नाबालिग थे. महासभा ने दोनों को आश्वासन दिया कि बालिग होने पर संगठन अपने खर्च पर दोनों की शादी करवाएगा. धर्मपान सिवाच ने कहा कि मुसलमान लव जिहाद के जरिए शादी करके लड़कियों का शोषण करते हैं. लेकिन हम उनकी लड़कियों को पूरा मान-सम्मान देंगे. सिवाच ने कहा कि हिंदू महासभा शादी करवाने के अलावा रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने में भी सहयोग करेगा.