scorecardresearch
 

'स्वाभिमानी आदमी हूं, कांग्रेस के साथ कतई नहीं जाऊंगा...', बोले रणजीत चौटाला

हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि न्याय उन्हें (राहुल गांधी) अपने लिए चाहिए या फिर लोगों के लिए. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए 'हर घर कांग्रेस, घर-घर कांग्रेस अभियान' को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
X
हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला.
हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है. इस पर हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी. भारत तो पहले ही जुड़ा हुआ है और एक है. 5 राज्यों में हुए चुनावों में जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया.

रणजीत चौटाला ने कहा कि अब राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों से पहले 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है. अब न्याय उन्हें अपने लिए चाहिए या फिर लोगों के लिए. जनता इसका भी जबाव 2024 के लोकसभा चुनावों में दे देगी. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्हें ही जननायक मानकर चल रही है.

'मैं स्वाभिमानी आदमी हूं, कांग्रेस में जा नहीं सकता'

उन्होंने कहा, कांग्रेस छोड़कर आया था. मैं स्वाभिमानी आदमी हूं, कांग्रेस में जा नहीं सकता. मैं लोगों से पूछकर और उनके कहने पर बीजेपी में आया था. बीजेपी से अच्छे संबंध हैं. हम एक-दूसरे के साथ चल रहे हैं. कोई बात होगी तो बैठकर बात कर लेंगे.

'चुनाव के बाद लोगों के कहने पर बीजेपी में आया था'

चौटाला ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ तो कतई नहीं जाऊंगा, क्योंकि कांग्रेस से विचारधारा नहीं मिलती. 2019 के चुनाव के बाद लोगों के कहने पर बीजेपी में आया था. सब कुछ बढ़िया चल रहा है. प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए अधिकारियों से लगातार बैठकें की जा रही हैं.

Advertisement

'पहले भी कांग्रेस ने यात्रा निकाली थी, तब घर बंद मिले थे'

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली के रेट पिछले 8 सालों में नहीं गए बढ़ाए. लोगों की समस्याओं को बिजली अधिकारी अपने स्तर पर ही निपटा रहे हैं. प्रदेश में आज बिजली की कहीं कोई कमी नहीं है.

वहीं उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए 'हर घर कांग्रेस, घर-घर कांग्रेस अभियान' को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि 5 राज्यों के चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने यात्रा निकाली थी लेकिन कांग्रेस को घर बंद मिले. जनता ने उन्हें नकार दिया. अब 2024 में भी जनता कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement