scorecardresearch
 

मां ने लगाई डांट तो भाई-बहन घर छोड़कर भागे, हैरान कर देगी वजह

गोहना में एक भाई बहन मां की डांट के बाद घर छोड़कर भाग गए. लेकिन तीन दिन की कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला और मां के हवाले कर दिया. बच्चों की मां मैना देवी ने बताया कि स्कूल से मास्टर का फोन आया था. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे काफी समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं. इस बात पर दोनों को पीट दिया था.

Advertisement
X
घर छोड़कर भागे भाई-बहन पुलिस ने पकड़ा
घर छोड़कर भागे भाई-बहन पुलिस ने पकड़ा

सोनीपत के गोहना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल न जाने पर टोके जाने से नाराज हुए भाई-बहन घर छोड़कर कहीं चले गए. परिजनों ने इसकी शिकायत डायल 112 को दी. पुलिस तुरंत ही हरकत में आई और दोनों बच्चों को गांव के रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. 

बच्चों की मां ने बताया कि स्कूल से फोन आया था कि उनके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. जब उन्होंने बच्चों से स्कून न जानें की वजह पूछी और डांट लगाई तो दोनों बच्चे नाराज हो गए और घर छोड़कर चले गए. इसके बाद उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बच्चों की बुआ कविता ने बताया लड़की 15 और लड़का 10 साल है. दोनों को पिछले तीन दोनों से ढूंढा जा रहा था. 

मां की डांट से नाराज होकर भाई-बहन घर से भागे

बच्चों की मां मैना देवी ने बताया कि स्कूल से मास्टर का फोन आया था. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे काफी समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं. इस बात पर दोनों को पीट दिया और दोनों घर छोड़कर चले गए. उनके पति की मौत हो चुकी है और काम कर परिवार पालती हैं. 

Advertisement

पुलिस ने बच्चों को रेलवे स्टेशन से बरामद किया 

इस मामले पर सदर थाना गोहाना के जांच अधिकारी महावीर ने बताया कि मंगलवार हमें डायल 112 के माध्यम से गांव रभाडा से शिकायत मिली कि उसके दो बच्चे घर से गायब हो गए हैं. तुरंत ही बच्चों की तलाश शुरू की गई और दोनों को गांव के रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. 

(रिपोर्ट- सुरेंद्र कुमार सिंह)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement