हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा और जलाभिषेक को लेकर हिन्दू संगठन और पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गया है. एक तरफ हिन्दू संगठन ने सोमवार को यात्रा निकालने का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया है. अब प्रशासन की तरफ से ताजा बयान आया है. प्रशासन ने बताया कि यात्रा के ऐलान के मद्देनजर दो दिन तक नल्हड़ महादेव शिव मंदिर जाने पर रोक लगाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, हिन्दू संगठनों के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है. नूंह के नल्हड़ महादेव शिव मंदिर जाने पर दो दिन की रोक लगाई गई है. आम आदमी और मीडिया को भी मंदिर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. मंदिर प्रशासन और पुलिस की तरफ से अनुमति पास जारी किए जाएंगे. वही लोग मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर सकते हैं. बिना अनुमति पास वालों को मंदिर में अनुमति नहीं दी जाएगी.
ऐहितयात के तौर पर मंदिर के आसपास केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. नूंह में इस समय ITBP, CRP और हरियाणा पुलिस का पहरा है. सुरक्षाबलों को हर घटनाक्रम पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम खट्टर बोले- जलाभिषेक करने की अनुमति
इससे पहले नूंह की ब्रजमंडल यात्रा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया था. सीएम ने कहा था, ब्रज मंडल यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. सावन का महीना है. सभी लोगों की श्रद्धा है, इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी. सभी लोग अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे. सीएम ने कहा- पिछले दिनों नूहं में जो घटनाक्रम हुआ है, उसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.
हिन्दू संगठन ने कहा- प्रस्तावित यात्रा जारी रखेंगे
बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि वो 28 अगस्त को हरियाणा के नूंह में अपनी प्रस्तावित यात्रा जारी रखेगी. हालांकि, प्रशासन ने धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं दी है. विहिप के महासचिव सुरेंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि धार्मिक जुलूसों के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में जी-20 शेरपा समूह की बैठक का हवाला दिया है.
नूंह हिंसा से मुश्किलों में कांग्रेस विधायक मामन खान, पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया
नूंह में इंटरनेट सेवा सस्पेंड, निषेधाज्ञा लागू
प्रशासन ने हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देते हुए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. हरियाणा सरकार ने यात्रा के मद्देनजर नूंह में 26 से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का भी निर्णय लिया है. इस बीच, नूंह में विहिप की यात्रा के दौरान हिंसा भड़कने के करीब एक महीने बाद सुरेंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि धार्मिक जुलूस के दौरान कुछ लोग हथियार लेकर चल रहे थे. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान चार घंटे तक पुलिस कहीं नजर नहीं आई.
सोमवार को निकाली जाएगी यात्रा: विनोद बंसल
वहीं, VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि 28 अगस्त को यात्रा निकाली जाएगी. ये सर्व समाज का फैसला है. ये यात्रा चूंकि तीर्थ यात्रा है और तीर्थों के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं होती है. यात्रा की परमिशन किसी ने मांगी नहीं तो परमिशन से इंकार करने का सवाल ही नहीं उठता है. हमें उम्मीद है कि प्रशासन पूरी सुरक्षा देकर यात्रा को संपन्न करवाएगा.
मामन खान पर कठोर एक्शन हो: बंसल
उन्होंने कहा, ये यात्रा 28 अगस्त की सुबह 11 बजे शुरू होगी. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस ने नोटिस दिया है. उसका स्वागत है. मामन खान ने भड़काऊ भाषण दिया था, जिससे यात्रा पर हमला हुआ. उम्मीद है उन पर कठोर एक्शन होगा.
वहीं, साउथ रेंज आईजी राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन की तरफ से शोभायात्रा को परमिशन नहीं दी गई है. लोगों को आपस में समझा-बुझाकर स्थिति को कंट्रोल करने की भरपूर कोशिश होगी.