scorecardresearch
 
Advertisement

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर केवड़िया में ऐतिहासिक परेड, लीड करने ववाली महिला IPS अधिकारी ने बताया अनुभव

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर केवड़िया में ऐतिहासिक परेड, लीड करने ववाली महिला IPS अधिकारी ने बताया अनुभव

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर केवड़िया के एकता नगर में एक भव्य 'एकता परेड' का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व गुजरात कैडर की आईपीएस ऑफिसर सुमनाला ने किया. परेड के बाद आईपीएस सुमनाला ने कहा, 'जब हम इनीशियली आए थे तो एक दूसरे को जानते भी नहीं थे, लेकिन तीन से 4000 लोग जो परेड करने के लिए आए थे, सभी एक दूसरे को आज जानने लगे हैं और लास्ट में टीम की तरह गए हैं'.

Advertisement
Advertisement