नवरात्री की शुरुआत हो चुकी है और चारों तरफ नवरात्री की धूम मची हुई है. नवरात्री में गुजरात में गरबा का आयोजन होता है. हर तरफ गरबा के नृत्य की तैयारी जोरों-शोरों पर है. सूरत से गांधीनगर तक गरबा के रंग बिखरे हैं.