गुजरात में बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. इससे तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा एक मॉनसून ट्रफ राजस्थान के जैसलमेर और उदयपुर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक भी बना हुआ है. इसके असर से गुजरात में अब भी आफत वाली बारिश का खतरा बना हुआ है. खासकर दक्षिण गुजरात के जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
गुजरात में 31 जिलों के 133 तालुका में बीते 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश पाटन जिले के सांतलपुर में 3 इंच और महेसाणा के बेचराजी में 2.5 इंच हुई. बीतें 24 घंटों में गुजरात के 3 तालुका में 2 इंच से ज्यादा, 11 तालुका में 1 इंच से ज्यादा तो 119 तालुकाओं में 1 इंच से कम बारिश दर्ज की गई है.
अहमदाबाद का मौसम
अहमदाबाद में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अहमदाबाद में 5 और 6 सितंबर को मध्यम बारिश तो वहीं 7 और 8 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 9 सितंबर को बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुजरात में 8 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश का रेड या ऑरेंज अलर्ट नहीं है. वहीं, आज यानी 5 सितंबर को कच्छ, मोरबी, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा, सूरत, भरूच, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 6 सितंबर को वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली, कच्छ, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गुजरात में 7 सितंबर को बनासकांठा, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में तो 8 सितंबर को वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि गुजरात में 1 जून से अब तक सीजन की कुल 118% से ज्यादा वर्षा दर्ज हुई है. सबसे अधिक कच्छ में 183%, सौराष्ट्र में 127%, दक्षिण गुजरात में 121%, मध्य पूर्व गुजरात में 115% और उत्तर गुजरात में 99% से अधिक बारिश हुई है.