scorecardresearch
 

Gujarat: पुराने बॉक्स से निकला सदियों पुराना 'खजाना'... ताला तोड़ा तो देखकर चौंक गए अफसर

गुजरात के कच्छ (Kutch) में राजे रजवाड़ों के समय का 'खजाना' मिला है. दरअसल, यहां होमगार्ड कार्यालय में रखी एक टेबल के ताले को तोड़ा गया तो उसमें से एक पुराना बॉक्स निकला. इस बॉक्स में चांदी की कुछ चीजें थीं, जो बेहद पुरानी थीं. इस बॉक्स को सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया गया है.

Advertisement
X
पुराने बॉक्स से निकला सदियों पुराना खजाना.
पुराने बॉक्स से निकला सदियों पुराना खजाना.

गुजरात के भुज में होम गार्ड कार्यालय से सालों पुराना बेस कीमती खजाना निकला है. यहां कबाड़ हो चुके पुराने बक्शे से बेहद पुरानी चीजें मिली हैं. दरअसल, यह बॉक्स एक टेबल में लगे ताले को तोड़ने के बाद मिली हैं. बताया जा रहा है कि ये बॉक्स साल 2001 में आए भूकंप के समय मिला था. फिलहाल इस बॉक्स को सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया गया है. बॉक्स में जो चीजें हैं, वे राजे रजवाड़े के समय की हैं.

जानकारी के अनुसार, भुज में महादेव गेट पर वर्षों पहले तहसीलदार कार्यालय हुआ करता था. अब वहां जिला और होम गार्ड यूनिट का कार्यालय चल रहा है. इस जगह से सदियों पुराना खजाना मिला है, जिसने सबको चौंका दिया. जिला होम गार्ड कमांडेंट मनीष बारोट ने बताया कि कमांडेंट द्वारा उपयोग में ली जाने वाली टेबल से पुरानी चांदी की वस्तुएं मिली हैं.

पुराने बॉक्स से निकला सदियों पुराना खजाना, टेबल का ताला तोड़ा तो देखकर चौंक गए अफसर
तहसीलदार को सौंप दिया गया बॉक्स.

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले इस बड़े टेबल जैसे बॉक्स के नीचे ताला तोड़ा गया था. ताला तोड़ने पर पता चला कि इसके अंदर तो सालों पुराना खजाना है. जिला होम गार्ड कमांडेंट मनीषभाई बारोट ने तुरंत इसकी जानकारी प्रांतीय अधिकारी अनिल जादव को दी. मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार को जांच के लिए कहा गया.

यह भी पढ़ें: चारों ओर भरा पड़ा था खजाना, "चारों ओर भरा पड़ा था खजाना, घर की मरम्मत करते वक्त मालामाल हो गया कपल

Advertisement

जब तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो बॉक्स से निकली कीमती चीजें देखकर वे भी हैरान रह गए. जांच करने पर पता चला कि साल 2001 में भूकंप के समय यह बक्शा एक जागीर शाखा द्वारा जमा किया गया था. बक्शे के अंदर पुरानी चांदी की वस्तुएं थीं. यह बेसकीमती चीजें राजा महाराजाओं के समय की हैं. फिलहाल उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस बॉक्स को जिला ट्रेजरी को सौंप दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement