गुजरात के भुज में होम गार्ड कार्यालय से सालों पुराना बेस कीमती खजाना निकला है. यहां कबाड़ हो चुके पुराने बक्शे से बेहद पुरानी चीजें मिली हैं. दरअसल, यह बॉक्स एक टेबल में लगे ताले को तोड़ने के बाद मिली हैं. बताया जा रहा है कि ये बॉक्स साल 2001 में आए भूकंप के समय मिला था. फिलहाल इस बॉक्स को सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया गया है. बॉक्स में जो चीजें हैं, वे राजे रजवाड़े के समय की हैं.
जानकारी के अनुसार, भुज में महादेव गेट पर वर्षों पहले तहसीलदार कार्यालय हुआ करता था. अब वहां जिला और होम गार्ड यूनिट का कार्यालय चल रहा है. इस जगह से सदियों पुराना खजाना मिला है, जिसने सबको चौंका दिया. जिला होम गार्ड कमांडेंट मनीष बारोट ने बताया कि कमांडेंट द्वारा उपयोग में ली जाने वाली टेबल से पुरानी चांदी की वस्तुएं मिली हैं.

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले इस बड़े टेबल जैसे बॉक्स के नीचे ताला तोड़ा गया था. ताला तोड़ने पर पता चला कि इसके अंदर तो सालों पुराना खजाना है. जिला होम गार्ड कमांडेंट मनीषभाई बारोट ने तुरंत इसकी जानकारी प्रांतीय अधिकारी अनिल जादव को दी. मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार को जांच के लिए कहा गया.
यह भी पढ़ें: चारों ओर भरा पड़ा था खजाना, "चारों ओर भरा पड़ा था खजाना, घर की मरम्मत करते वक्त मालामाल हो गया कपल
जब तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो बॉक्स से निकली कीमती चीजें देखकर वे भी हैरान रह गए. जांच करने पर पता चला कि साल 2001 में भूकंप के समय यह बक्शा एक जागीर शाखा द्वारा जमा किया गया था. बक्शे के अंदर पुरानी चांदी की वस्तुएं थीं. यह बेसकीमती चीजें राजा महाराजाओं के समय की हैं. फिलहाल उच्च अधिकारियों के आदेश पर इस बॉक्स को जिला ट्रेजरी को सौंप दिया गया है.