अहमदाबाद पुलिस ने एक बॉडीबिल्डर और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर रजत दलाल को गिरफ्तार किया है. रजत पर एक छात्र का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि रजत दलाल ने छात्र का अपहरण करने के बाद उस पर गोबर भी लगाया. टॉयलेट साफ कराया और छात्र के चेहरे पर पेशाब कर उसे जमकर पीटा साथ ही वीडियो भी बनाया. पीड़ित छात्र की मां ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एक्शन लेते हुए रजत और उसके दो दोस्त कुणाल राणा और शिवम मलिक को गिरफ्तार किया. हालांकि, तीनों को जमानत मिल गई.
पीड़ित साबरमती का रहने वाला है और BSc के पहले वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़के ने रजत के साथ जिम में सेल्फी ली थी. जिसके बाद उसने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर कैप्शन में लिखा कि हर सुबह जिम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है'. रजत दलाल उस पोस्ट से इतना नाराज हो गया कि उसने लड़के का पहले तो जिम में बुलाकर उसका पता पूछा. उसके बाद सोसायटी में उससे मिलने पहुंचा और उसे दोस्तों संग मिलकर अगवा कर लिया.
सोशल मीडिया फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत दलाल दोस्तों के साथ गिरफ्तार
रजत दलाल ने कहा कि 'मेरी फोटो पर ऐसा कमेंट लिखकर वायरल करने की तेरी हिम्मत कैसे हुई. मैं तुझे काट डालूंगा' यह बोलकर अपहरण किया. इस मामले पर एसीपी ऐचएम कनसागरा ने कहा कि रजत दलाल ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से ध्यान को कॉल किया था और जिम में बुलाया था. लेकिन कुछ देर बाद रजत उसके घर का पता पूछकर वहां पहुंच गया. घर के नीचे से कॉल कर मिलने के लिए बुलाया. रजत अपने दो दोस्त कुणाल राणा और शिवम मलिक के साथ काले रंग की थार में बैठा था. जैसे ही ध्यान उसे पास आया उसने उसे थार में खींच लिया और किडनैप कर अपने साथ ले गया.
BSc छात्र को किडनैप और मारपीट का आरोप
ACP ऐचएम कनसागरा ने बताया कि ध्यान को गाड़ी में बैठाकर रजत दलाल ने उसे धमकाया और कुणाल राणा, शिवम मलिक के साथ मिलकर पीटा और माफी मंगवाई. रजत अपने साथियों के साथ पकड़कर ध्यान को चांदखेड़ा स्थित एक तबेले में ले गया और उसके मुंह पर गोबर लगाकर पीटा. उसे इतने से भी संतोष नहीं हुआ तो वो ध्यान को जगतपुर के पास एक सोसायटी में लेकर गया. जहां ध्यान से उठक बैठक लगवाई इसके बाद फ्लेट में ले जाकर उससे बाथरूम साफ करवाकर और उसके मुंह पर पेशाब भी किया.
पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई
इस मामले पर ध्यान की मां दीप्ति, पिता अजय और दादी ने कहा कि हमने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस से अच्छा सहयोग मिला. लेकिन रजत समेत तीनों लोगो को जमानत मिल गई है. हमें डर है कि कहीं वो फिर आकरऐसी कोई हरकत ना करें. ध्यान के परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.