गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी पत्नी गायब होने के मामले में पति ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पति ने गुजरात हाईकोर्ट में हेबियस कॉर्पस (बन्दी प्रत्यक्षीकरण) याचिका दाखिल की है. कहा है कि उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है और वह गायब है. पुलिस भी उसे ढूंढ नहीं पा रही है, इसलिए कोर्ट मदद करे.
हाईकोर्ट ने पुलिस और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा, याचिकाकर्ता की पत्नी को 23 दिसंबर तक कोर्ट के सामने पेश करे. पति ने अदालत को बताया कि उसकी पत्नी अक्टूबर महीने में घर छोड़कर चली गई और उसके बाद वापस नहीं लौटी. इस बारे में चांदखेड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई.
पति ने अपनी याचिका में कहा है कि उसकी पत्नी अपनी लेस्बियन पार्टनर के साथ चली गई है और वापस नहीं आई. उनकी शादी साल 2022 में हुई थी और उसके बाद उनका शादीशुदा जीवन सामान्य रहा था. कोई शिकायत या दिक्कत नहीं थी. उसकी पत्नी प्रेग्नेंट होने के बाद भी घर पर ही थी, पर अचानक अक्टूबर महीने में वो बिना किसी को कुछ भी बताए चली गई. फरवरी महीने में वह बच्चे को जन्म देने वाली है और उससे पहले वह गायब हो गई है.
चांदखेडा पुलिस का कहना है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने बाद पूरी जांच की थी और पत्नी के परिवार से संपर्क किया था. पति का कहना सही है कि उसकी पत्नी के अपनी महिला मित्र के साथ समलैंगिक रिश्ते थे और यह बात दोनों मित्रों के परिवारों को पहले से पता थी.
शादी से पहले भी उनके समलैंगिक रिश्ते थे. पति ने अपनी ओर से उसे ढूंढने की कोशिश की थी, पर वह ढूंढ नहीं पाया था. अब पुलिस कोर्ट के दिशा निर्देश पर काम कर रही है.