scorecardresearch
 

गुजरात: महिसागर नदी पर बनेगा दो लेन का हाईलेवल पुल, हाल ही में ब्रिज टूटने से हुआ था हादसा

गुजरात सरकार ने महिसागर नदी पर हाल ही में हुए पुल हादसे के बाद बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को घोषणा की कि महिसागर नदी पर एक नया दो लेन का हाईलेवल पुल बनाया जाएगा.

Advertisement
X
गुजरात के वडोदरा में महीसागर नदी पर बना पुल गिर गया (File Photo: Reuters)
गुजरात के वडोदरा में महीसागर नदी पर बना पुल गिर गया (File Photo: Reuters)

गुजरात सरकार ने महिसागर नदी पर हाल ही में हुए पुल हादसे के बाद बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को घोषणा की कि महिसागर नदी पर एक नया दो लेन का हाईलेवल पुल बनाया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है और 212 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है.

यह निर्णय 9 जुलाई को आनंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाले 40 साल पुराने पुल के एक हिस्से के ढहने के बाद लिया गया. इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए थे और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. एक व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है.

पुराना पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला अहम संपर्क मार्ग था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों, यात्रियों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी को देखते हुए सरकार ने तेज़ी से नया पुल बनाने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री ने वडोदरा और आनंद जिलों को जोड़ने वाले मुजपुर गांव के पास नया पुल बनाने की मंजूरी दी है. यह पुल 18 महीनों के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Advertisement

सड़क एवं भवन विभाग के अधीक्षण अभियंता एनवी राठवा ने जानकारी दी कि मौजूदा दो लेन वाले मुजपुर अप्रोच रोड को चौड़ा कर चार लेन में बदला जाएगा और इसकी चौड़ाई 7 मीटर की जाएगी. इसके साथ-साथ हाइवे से पुल तक की 4.2 किलोमीटर की दूरी को भी चौड़ा कर चार लेन किया जाएगा.

इस बीच, महिसागर नदी में अब भी लापता व्यक्ति की तलाश रविवार को लगातार पांचवें दिन जारी रही. राहत दल रबर बोट और अन्य उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. साथ ही नदी से कई छोटे वाहनों का मलबा भी निकाला गया है.

राज्य सरकार का यह कदम भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने और यातायात सुविधा बहाल करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement