युवा पाटीदार नेता परेश धनानी को कांग्रेस के जरिए नेता विपक्ष बनाए जाने के बाद अब कोली समाज कांग्रेस से नाराज हो गया है. कोली समाज ने आज ऐलान किया है कि 10 जनवरी को वो अहमदाबाद में एक मीटिंग कर कुवरजी बावलीया को नेता विपक्ष बनाने के लिए कांग्रेस आला कमान के सामने बात रखेंगे.
कोली समाज कि मांग है कि कुवरजी बावलीया सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं. इस बीच उन्होंने कई चुनाव भी जीते हैं, इसलिए उन्हें ही नेता विपक्ष बनाना चाहिए.
कोली समाज सौराष्ट्र में काफी महत्वपूर्ण है, करीब 20 फीसद गुजरात का वोट बैंक कोली समुदाय से आता है. ऐसे में कोली समुदाय से नेता विपक्ष ना बनाने को लेकर ये समाज कांग्रेस से नराज है. हालांकि, इस मामले में कुवरजी बावलिया का कहना है कि उनकी ऐसी कोई मांग नहीं है, बल्कि ये मांग सामज की तरफ से है.
साफ है कि गुजरात में इस बार का चुनाव जातिवादी पर आधारित रहा था, ऐसे में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों में ही जातियों को लेकर अलग-अलग समाज के लोग अपने नेता को सत्ता के तख्त पर पहुंचाना चाहते हैं.