अहमदाबाद के एक कारोबारी से 1.60 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाया था. बताया जा रहा है कि तलाकशुदा कारोबारी की पहचान एक महिला से डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी.
महिला ने शख्स को दिल्ली बुलाया. जब वह होटल में महिला से मिलने पहुंचा, तो सामने कोई और महिला खड़ी थी. उसी महिला ने व्यापारी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया.
हनीट्रैप में फंसाकर कारोबारी से करोड़ों की ठगी
ट्रैप के तहत मौके पर मौजूद महिला के साथियों ने व्यापारी को पुलिस में शिकायत की धमकी दी और उसे थाने तक ले गए. वहां से शुरू हुई डराने और धमकाने की प्रक्रिया. इस घटना पर एसीपी भरत पटेल ने बताया कि शुरू में 1.50 लाख रुपये लेकर मामला शांत किया गया. लेकिन व्यापारी के लौटने के बाद उसे पुलिस के नाम पर फोन कर धमकाया जाने लगा. इस तरह अब तक उससे कुल 1.60 करोड़ रुपये वसूले गए.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के कौशलेंद्र और झारखंड के अरुण के रूप में हुई है. दोनों ने ठगी की रकम से महंगी गाड़ियां खरीदी थीं. कौशलेंद्र पहले मेल एस्कॉर्ट था और टिंडर पर महिलाओं की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाता था. अरुण ठगी की रकम को संभालने का काम करता था.