गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजनीति ऐसा क्षेत्र है, जिसमें प्रवेश के लिये किसी प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है.
एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये नरेंद्र मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आपको हर क्षेत्र में जाने के लिये किसी प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, पर राजनेता बनने के लिये आपको किसी प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है.’
मुख्यमंत्री ने निजी-सरकारी क्षेत्र की साझेदारी के जरिये युवाओं में कौशल विकास पर प्रतिबद्धता जाहिर की.
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत को अगर चीन से प्रतिस्पर्धा करनी है, तो युवाओं के लिये अवसर, कौशल, रफ्तार विकसित करनी होगी.’