दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी कैंपस में एमफिल की छात्रा सफूरा जरगर के पक्ष में नारेबाजी हुई है. नारेबाजी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, सफूरा जरगर का एडमिशन रद्द कर दिया गया है और ये नारेबाजी उसी के विरोध में हो रही है. एडमिशन रद्द करने की वजह समय पर थीसिस जमा न करने को बताया गया है. सफूरा जरगर दिल्ली दंगो की भी आरोपी हैं. 22 अगस्त को उनका एडमिशन रद्द कर दिया गया था. सफूरा ने इसके खिलाफ अपील किया है और वीसी को चिट्ठी लिखी है.
After the cancellation of admission of Safoora Zargar, accused of anti-Hindu riots in the national capital, Jamia Millia Islamia University students protested by raising slogans.