नई दिल्ली रेलवे स्टेशन शनिवार रात प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर अचानक भगदड़ मच गई. दिल्ली से दानापुर जा रहे एक यात्री ने बताया कि उनकी सासु मां भगदड़ में फंस गईं और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. चश्मदीद ने बताया कि लोग एक-दूसरे की मदद नहीं कर पा रहे थे. न वहां पुलिस थी, न कोई अन्य सहायता. देखें वीडियो.