बात देश की राजधानी के उन आम लोगों के की जो ईमानदारी से अपना टैक्स भरते हैं. लेकिन उन्हें गर्मी में पानी नहीं मिलता. बारिश में सड़क और घर तक पानी भर जाता है. देश की राजधानी में सिंगल नहीं बल्कि दो दो सरकारों का चार इंजन चलता है. लेकिन जो हालात उसे देखकर जनता पूछे, कहां है सरकार.