scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के झुग्गियों में लगी आग, 7 लोगों की झुलसकर मौत, तमाम झुग्गियां जलकर राख

Delhi के झुग्गियों में लगी आग, 7 लोगों की झुलसकर मौत, तमाम झुग्गियां जलकर राख

दिल्ली के गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में झुलस कर 7 लोगों की मौत हो गई है. कल देर रात लगी थी आग, जिस पर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में तमाम झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. कई लोग इस हादसे में बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं. कई घरों के सामान भी जलकर राख हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग को जैसे ही ये जानकारी मिली वो यहां पहुंचे और आग को काबू करने की प्रक्रिया शुरू हो सकी. पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया और कई घर मलबे में तब्दील हो गए. देखें ये वीडियो.

7 people have died in a fire that broke out in the slums of Gokulpuri, Delhi. Many slums have been burnt to ashes. Many people have been badly injured in this accident. The video of the incident has also surfaced. Firefighters reached the spot as soon as they got the news but the fire took hours to come under control. Watch this video.

Advertisement
Advertisement