scorecardresearch
 
Advertisement

Ghazipur Border पर जुटे 8 विपक्षी पार्टियों के नेता, हरसिमरत कौर भी थीं शामिल

Ghazipur Border पर जुटे 8 विपक्षी पार्टियों के नेता, हरसिमरत कौर भी थीं शामिल

दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर एक बार फिर सियासत के केंद्र में है. आज वहां जबरदस्त सियासी हलचल है. विपक्षी नेताओं का एक दस्ता आज वहां पहुंचा है. इसमें 8 राजनीतिक दलों के सांसद हैं. शिरोमणि अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी इस दल में शमिल हैं. इन सांसदों ने हालात का जायजा लिया. किसानों की मुश्किलें जानी. लौटकर ये सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलेंगे और उन्हें पूरा हाल बताएंगे. हालांकि किसानों के मुख्य धरना स्थल विपक्षी दल के नेता नहीं पहुंच पाए. देखें वीडियो.

Politics over the farmer's protest peaks. From 8 Political parties, 15 MP's reached the Ghazipur border to meet the protesting farmers. MPs of Akali Dal, NCP, TMC and DMK, and at least 5 other political parties were at the border. These include NCP MP Supriya Sule, DMK MP Kanimozhi, Shiromani Akali Dal MP Harsimrat Kaur Badal. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement