दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में 'लेडी डॉन' जिक्रा को गिरफ्तार किया गया है. जिक्रा नाबालिग लड़कों का गैंग चलाती थी और उसे हथियारों का शौक था. पुलिस ने जिक्रा को दो दिन की रिमांड पर लिया है. मृतक के पिता का आरोप है कि जिक्रा ने उनके बेटे को धमकी दी थी.