scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Protest against AAP: 40 द‍िन से केजरीवाल सरकार के ख‍िलाफ धरने पर BJP, जान‍िए क्या है मांगें

BJP Protest against AAP: 40 द‍िन से केजरीवाल सरकार के ख‍िलाफ धरने पर BJP, जान‍िए क्या है मांगें

राजधानी में दिल्ली बीजेपी आप सरकार के खिलाफ लगभग 40 दिन से धरना दे रही है. पिछले 40 दिनों से बीजेपी 21 मांगों को लेकर धरना दे रही है. 40वें दिन साफतौर पर एक मॉडल पेश किया जा रहा है. एक बोर्ड पर लिखा गया कि किसानों एवं दिल्ली देहात के किसानों की समस्या को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विरोध में यह विशाल धरना किया जा रहा है. किसानों ने सवाल किया कि क्या है दिल्ली का सरकार का किसान मॉडल, जगह जगह पानी भर जाता है. फसल नष्ट होने पर तय रकम बहुत कम है, जिसे बढ़ाया जाए.

Advertisement
Advertisement