दिल्ली बीजेपी ने शराब के खिलाफ एक अनोखी मुहीम शुरू की है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर एक स्टाल लगाया. स्टाल पर भारी संख्या में भीड़ पहुंची. बीजेपी के कई बड़े नेता भी गुप्ता के साथ मौजूद रहे. स्टाल पर जनमत संग्रह किया गया. इसके लिए लोगों से शराब से जुड़े 7 सवाल पूछे जा रहे थे, जैसे कि - क्या शिक्षण संस्थानों के आस-पास शराब के ठेके खोले जाने चाहिए? क्या रामनवमी, गुरुपर्व आदि पर ऐसी दुकानें खुलनी चाहिए? क्या रिहायशी इलाकों के अंदर शराब की दुकान खुलनी चाहिए? आदेश गुप्ता ने आजतक संवाददाता से बात भी की. देखें ये रिपोर्ट.