Delhi water crisis राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच दिल्ली पानी की किल्लत से जूझ रही है. कई इलाकों में पानी के टैंकर के लिए लोगों को तीन-तीन घंटे सड़क के किनारे नाले की गंदगी में इंतजार करना पड़ रहा है. बढ़ते जल संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नल में पाइप लगा वाहन धोने, निर्माण और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को 200 टीम तैनात करने का निर्देश दिया है ताकि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों से पानी बहते रहने और निर्माण एवं वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का इस्तेमाल करने जैसी गतिविधियों को रोका जा सके. ये टीम आज से तैनात हो गई हैं जो पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगी. इसके अलावा, ये टीम निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट देंगी.’
यह भी पढ़ें: वाटर क्राइसिस पर कोहराम! केजरीवाल सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, बूंद-बूंद पानी के लिए दिल्लीवालों का दुख देखिए
लोगों को नहीं मिल पा रहा है पानी
दरअसल कई इलाके ऐसे हैं जहां टैंकर आता भी है तो पानी दिए बिना ही चला जाता है. वसंत विहार हो या बलजीत नगर या फिर अन्य इलाके, हर तरफ घरों के बाहर पानी के बड़े-बड़े कंटेनर इस इंतजार में रखे गए हैं कि कब जल बोर्ड का टैंकर आए और पानी की सप्लाई मिले. इसी तरह के हालात कई अन्य इलाकों में भी हैं.
लोगों का आरोप है कि इलाके में इस भीषण गर्मी में सरकार हफ्ते में एक-एक दो-दो टैंकर ही भेज रही है. इसलिए जब टैंकर आता है तो बड़े-बड़े कई कंटेनर उनको भरने पड़ते हैं ताकि कई दिनों तक उनकी गुजर-बसर चल सके. लोगों का आरोप है कि अगर आपको प्राइवेट टैंकर मंगवाना है तो तुरंत 400 से ₹500 में आ जाएगा लेकिन अगर आपको पीने के पानी के लिए टैंकर मंगवाना है तो वह कई दिनों तक नहीं आता.
सरकार ने हरियाणा पर फोड़ा ठीकरा
बढ़ते जल संकट को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बढ़ते जल संकट का ठीकरा हरियाणा पर फोड़ दिया है. आतिशी ने कहा, 'दिल्ली की पानी की सप्लाई यमुना से आती है. मई की शुरुआत से हरियाणा दिल्ली को हमारे हिस्से का पानी नहीं दे रही. 1 मई को वज़ीराबाद का पानी का स्तर 674.5 फुट था, जो आज गिर कर 669.8 फुट हो गया है. इस कारण से दिल्ली में जगह जगह पानी की क़िल्लत हो रही है. मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि कुछ इलाक़ों में बिलकुल पानी नहीं आ रहा इसलिए हमें पानी की सप्लाई को rationalise करना होगा जिन इलाक़ों में दिन में दो बार पानी आता है उसे घटा कर एक बार किया जाएगा.'
यह भी पढ़ें: दिल्ली पर ट्रिपल अटैक: पानी की किल्लत, बढ़ता तापमान और आग की घटनाएं... फायर ब्रिगेड को रोज मिल रहीं 200 कॉल्स
बीजेपी का पलटवार
वहीं आप सरकार के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'अप्रैल से पता था कि इसबार गर्मी ज्यादा पड़ेगी और पानी की जरूरत ज्यादा होगी. दिल्ली सरकार ने Summer Action Plan पर काम क्यों नहीं किया ? अप्रैल मई में आम आदमी पार्टी सिर्फ जेल और बेल की राजनीति में लगी रही. पंजाब से पानी क्यों नहीं मांग रहे ? दिल्ली के सारे मंत्री लगे थे राजनीति में. टैंकर माफिया को रोक नहीं पाए. दिल्ली को पानी, बिजली देना इनकी जिम्मेदारी है लेकिन मंत्री सब लगे रहते है पार्टी का काम करने में.'