scorecardresearch
 

दिल्ली पर ट्रिपल अटैक: पानी की किल्लत, बढ़ता तापमान और आग की घटनाएं... फायर ब्रिगेड को रोज मिल रहीं 200 कॉल्स

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि हर रोज़ दिल्ली फायर को औसतन 200 कॉल्स मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि फायर की घटनाओं में काफी इज़ाफा हुआ है. वहीं, भीषण गर्मी में देश की राजधानी दिल्ली पानी की किल्लत से भी जूझ रही है. कई इलाकों में पानी के टैंकर के लिए लोगों को तीन-तीन घंटे सड़क के किनारे नाले की गंदगी के बीच पानी का इंतजार करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
Fire incidents increases in Delhi
Fire incidents increases in Delhi

बाहरी दिल्ली में पारा लगभग 50 पहुंच गया है तो दिल्ली के कई इलाकों में पानी की डिमांड भी बढ़ गई है. देश की राजधानी में अब पानी डिमांड के मुताबिक दिया जाएगा, जिन इलाकों में 2 बार पानी दिया जाता था, अब सिर्फ 1 ही बार दिया जाएगा और बाकी के पानी को डिमांड वाले इलाकों में भेजा जाएगा. बढ़ते तापमान में दिल्ली को तिहरा प्रहार झेलना पड़ रहा है. पानी की किल्लत, बढ़ता तापमान और आग लगने की बढ़ती घटनाएं दिल्ली पर ट्रिपल अटैक की तरह है.

हर रोज़ मिल रही है औसतन 200 फायर कॉल्स

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में फायर की घटनाएं बढ़ी हैं. रेसिडेंशियल इलाके, अस्पताल और पार्किग में खड़ी गाड़ियों में आग लगने की घटना हो रही है. दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि हर रोज़ दिल्ली फायर को औसतन 200 कॉल्स मिल रही हैं. अतुल ने कहा कि फायर की घटनाओं में काफी इज़ाफा हुआ है. इसके पीछे पहली वजह जरूरत से ज्यादा एयरकंडीशन (एसी) का इस्तेमाल है.

गर्मियों की तुलना करें तो पिछले साल इसी समय करीब 160 कॉल मिला करती थीं, अब बढ़ोतरी के साथ 200 कॉल मिलने लगी हैं, जिसमें 40 का इजाफा हुआ यानी साफ है कि 25 प्रतिशत कॉल्स बढ़ी हैं. गर्मियों में औसतन 150- 160 कॉल आती हैं. इस बार 200 कॉल क्रॉस कर चुकी हैं.

Advertisement

सर्दियों में औसतन सिर्फ 70 से 80 कॉल मिलती हैं. दमकल हर रोज 200 कॉल अटेंड कर रहा है. आंकड़े बताते हैं कि इस साल 26 मई तक कुल फायर की कॉल 2991 मिलीं. इसी समय तक साल 2023 में 1422 कॉल्स मिली थीं.

आग की बढ़ती घटनाएं

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि किसी घर, फैक्ट्री और संस्थान की इलेक्ट्रिक हेल्थ ठीक होनी चाहिए. इलेक्ट्रिक लोड और वायरिंग की हेल्थ को जरूर चेक करें. वायरिंग चेक करवा लें कि वह बढ़े लोड झेल सकती है या नहीं? सर्दियों में गीजर भी कुछ देर के लिए चलता है जबकि गर्मियों में एयरकंडीशन (एसी) 24 घंटे चलते हैं. लोड बढ़ जाता है लेकिन वायरिंग उस लोड को सहन नहीं कर पाती. आप हेवी इक्विपमेंट में लोकल एमसीबी लगाएं क्योंकि वह इमीडिएट ट्रिप हो जाएगी.

गर्मी के बीच पानी की भी किल्लत
भीषण गर्मी में देश की राजधानी दिल्ली पानी की किल्लत से जूझ रही है. कई इलाकों में पानी के टैंकर के लिए लोगों को तीन-तीन घंटे सड़क के किनारे नाले की गंदगी में इंतजार करना पड़ रहा है. पटेल नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला बलजीत नगर इलाका जहां घरों के बाहर पानी के बड़े-बड़े  कंटेनर इस इंतजार में हैं कि कब जल बोर्ड का टैंकर आए और पानी की सप्लाई मिले.

Advertisement

इलाके के लोगों का आरोप है कि इस भीषण गर्मी में सरकार हफ्ते में एक-एक दो-दो टैंकर ही भेज रही है. इसलिए जब टैंकर आता है तो बड़े-बड़े कई कंटेनर उनको भरने पड़ते हैं ताकि कई दिनों तक उनकी गुर्जर बसर चल सके.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement