scorecardresearch
 

वाटर क्राइसिस पर कोहराम! केजरीवाल सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, बूंद-बूंद पानी के लिए दिल्लीवालों का दुख देखिए

दिल्ली में पानी की इतनी किल्लत को लेकर कोहराम मच गया है. जिन इलाकों में पानी की कमी है, उन इलाकों में दिल्ली सरकार टैंकर भिजवा रही है. हालांकि कई जगहों पर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. इस बीच केजरीवाल सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
दिल्ली में पानी की किल्लत
दिल्ली में पानी की किल्लत

देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत से कोहराम मचा हुआ है. लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं. पानी के लिए दिल्ली में कई जगहों पर मटके लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. टैंकर से पानी लेने के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. दिल्ली में पानी का ऐसा अकाल पड़ेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. पानी की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.  

दिल्ली के वसंत विहार की कुसुमपुर पहाड़ी पर टैंकर से पानी लेने के लिए लोग ऐसी तपती धूप में भी लाइन में लगे हुए हैं. घर के पुरुष और लड़के तो ज्यादातर काम पर चले जाते हैं, ऐसे में पानी भरने की जिम्मेदारी घर की महिलाओं की ही होती है. इसके अलावा कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोग पानी के लिए रात से ही लाइन में लग जाते हैं.  

फाइल फोटो

इसके अलावा कई जगहें ऐसी हैं, जहां लोग पानी की किल्लत से इतने परेशान हैं कि दिल्ली सरकार के खिलाफ ही प्रदर्शन कर रहे हैं. चूंकि पानी भरने के काम का जिम्मा महिलाओं का है. इसलिए एक इलाके में महिलाओं ने मटका फोड़कर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.  

वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वजीराबाद और ओखला प्लांट की क्षमता कम हुई है. दिल्ली में 1000 MGD पानी का उत्पादन होता है और दिल्ली को साढ़े 1200 MGD की ज़रूरत है. पानी को लेकर 30 साल पहले जो फैसला हुआ उसकी समीक्षा की जानी चाहिए ताकि दिल्ली में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सके.  

Advertisement

जल मंत्री ने किया था UGR का दौरा

इससे पहले दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को रामलीला मैदान, दिल्ली गेट और झंडेवालान में तीन भूमिगत जलाशयों (UGR) और आईपी एस्टेट टैंकर फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. जल मंत्री ने डीजेबी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पानी को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं. दिल्ली में जहां सबसे ज्यादा जरूरत है, उन जगहों पर पानी का टैंकर तुरंत भेजा जाए. 

फाइल फोटो

दिल्ली में पानी की बर्बादी पर कटेगा चालान

इससे पहले दिल्ली में जल संकट को देखते हुए आप सरकार ने फैसला किया था कि जल बोर्ड ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमें तैनात की हैं. ये टीमें सुबह 8 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूमेंगी और जो लोग पानी बर्बाद करते हुए पाए जाएंगे उनका 2000 रुपये का चालान काटेंगी. साथ अवैध वाटर कनेक्शन काटा जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड कार धोकर पानी बर्बाद करने वालों पर एक्शन लेगा. साथ ही अगर किसी का वाटर टैंक ओवरफ्लो होता पाया गया तो उसका चालान कटेगा. घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी. 

बीजेपी ने AAP सरकार को ठहराया जिम्मेदार  

दिल्ली में पानी की किल्लत पर बीजेपी ने आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने समय रहते हुए पानी की समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसी वजह से आज संगम विहार से बवाना और कोंडली से लेकर बिजवासन तक समस्या है. दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी थी कि वो दो महीने पहले से पुख्ता इंतजाम शुरू करती. इस सरकार की वजह से ही दिल्ली की आम जनता मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement