दिल्ली सरकार का आधिकारिक X हैंडल '@CMODelhi' बहाल कर दिया गया है और इसे अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार को सौंप दिया गया है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की आतिशी सरकार ने इस अकाउंट का नाम बदलकर "Arvind Kejriwal At Work" कर दिया गया था. बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे सरकारी डिजिटल संपत्ति की चोरी करार दिया था. इस विवाद के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट X ने इस अकाउंट को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया था, लेकिन अब इसे पुनः दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल के रूप में मान्यता दे दी गई है.
जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में थी तब @CMODelhi नामक आधिकारिक X हैंडल का उपयोग सरकार की योजनाओं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यों को साझा करने के लिए किया जाता था. लेकिन जब विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत मिली और AAP सत्ता से बाहर हो गई, तो यह हैंडल अचानक बदलकर "Arvind Kejriwal At Work" हो गया. बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और उसके डिजिटल टीम ने दिल्ली सरकार की संपत्ति को निजी उपयोग में ले लिया.
बीजेपी ने क्या कहा?
दिल्ली बीजेपी के नेताओं, विशेष रूप से आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार जाते-जाते दिल्ली सरकार की डिजिटल संपत्तियों को "लूट" कर ले गई. उनका कहना था कि यह हैंडल सरकारी कामकाज से जुड़ा हुआ था और इसे किसी भी सत्ताधारी पार्टी के निजी प्रचार के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता था. बीजेपी ने इस मामले को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के समक्ष भी उठाया था.
AAP की सफाई और X का कदम
आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे बीजेपी का "राजनीतिक ड्रामा" करार दिया. AAP नेताओं का कहना था कि जब तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तब तक यह हैंडल उनके कार्यों और सरकार की नीतियों को प्रसारित करने के लिए था. उनके अनुसार, चुनाव हारने के बाद इस अकाउंट को रीब्रांड करना एक सामान्य प्रक्रिया थी.
लेकिन बीजेपी की शिकायतों के बाद X ने इस अकाउंट को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया और उसकी समीक्षा की. इसके बाद, X ने इसे पुनः दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दिया और अब यह आधिकारिक रूप से रेखा गुप्ता सरकार के अधीन काम करेगा. अब @CMODelhi हैंडल का उपयोग नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की नीतियों, घोषणाओं और दिल्ली सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा.