scorecardresearch
 

Pollution Updates: दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण, मुंबई की हवा का भी बुरा हाल, जानें AQI

दिल्ली की हवा दिवाली से पहले ही खराब हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों की हवा जहरीली होती जा रही है. सुबह के समय धुंध इतनी ज्यादा है कि इंडिया गेट के पास विजिबिलिटी बेहद कम रही. आज यानी 23 अक्टूबर की सुबह पूरे एनसीआर में खतरनाक धुंध देखी गई और मुंबई में भी कई इलाकों का एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया.

Advertisement
X
Pollution Alert
Pollution Alert

देश की राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई इन प्रदूषण की मार झेल रही है. दोनों ही महानगरों की हवा दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. एक तरफ ठंड की दस्तक के साथ ही राजधानी दिल्ली में धुंध की चादर फैलने लगी है. वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में भी वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है.

दिल्ली की हवा दिवाली से पहले ही खराब हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास की हवा जहरीली हो गई है, धुंध इतनी ज्यादा है कि इंडिया गेट के पास विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई है. आज यानी 23 अक्टूबर की सुबह से ही पूरे एनसीआर में खतरनाक धुंध देखी गई और मुंबई में भी कई इलाकों का एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया.

दिल्ली में सोमवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 306 दर्ज किया गया. वहीं, मुंबई में ये 175 मापा गया. आइए जानते हैं दोनों शहरों के विभिन्न इलाकों में आज क्या है AQI.

दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा! सुबह-सुबह आसमान में छाई धुंध, जानें AQI
 

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
अलीपुर 278 खराब
आनंद विहार - -
अशोक विहार - -
आयानगर - -
बवाना 335 बहुत खराब
बुराड़ी 318 बहुत खराब
डीटीयू 230 खराब
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज 304 बहुत खराब
द्वारका सेक्टर-8 318 बहुत खराब
आईजीआई एयरपोर्ट 290 खराब
दिलशाद गार्डन 257 खराब
आईटीओ 317 बहुत खराब
जहांगीरपुरी 347 बहुत खराब
जेएलएन स्टेडियम 292 खराब
लोधी रोड 261 खराब
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 332 बहुत खराब
मंदिर मार्ग 308 बहुत खराब
मुंडका 331 बहुत खराब
NSIT द्वारका 268 खराब
नजफगढ़ 256 खराब
नरेला 334 बहुत खराब
नेहरू नगर 341 बहुत खराब
मोती बाग 356 बहुत खराब
ओखला 326 बहुत खराब
पटपड़गंज 329 बहुत खराब
पंजाबी बाग 330 बहुत खराब
पूसा 302 बहुत खराब
आरके पुरम 330 बहुत खराब
रोहिणी 275 खराब
शादीपुर 379 बहुत खराब
सिरी फोर्ट 292 खराब
सोनिया विहार 331 बहुत खराब
अरबिंदो मार्ग 269 खराब
विवेक विहार 295 खराब
वजीरपुर 358 बहुत खराब
नॉर्थ कैंपस - -

पूर्वानुमान के मुताबिक, हवा की रफ्तार कम होने के चलते आने वाले चार-पांच दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार यानी बहुत खराब कैटेगरी में रह सकता है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, ''दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है और हवा की गति कम हो गई है, इससे प्रदूषण में बढ़ोतरी हो सकती है. पार्टिकुलेट मैटर जमीन के करीब रह रहे हैं. दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू हो गया है. GRAP चरण 2 के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ एक बैठक बुलाई गई है."

Advertisement

अपने इलाके के मौसम और प्रदूषण का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

गोपाल राय  ने आगे कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं है लेकिन स्रोतों को नियंत्रित करने की जरूरत है. GRAP 2 मुख्य रूप से सफाई और पानी के छिड़काव आदि के बारे में है. बसों और ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई जाएगी. दोपहर 12 बजे एक बैठक बुलाई गई है, हमने आसपास के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे पराली जलाने पर कार्रवाई करेंगे. दिवाली, पराली और दशहरा के कारण अगले 10 से 15 दिन दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं."

दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज 2 लागू, लगती हैं ये पाबंदियां

हर दिन सड़कों की सफाई होगी. जबकि, हर दूसरे दिन पानी का छिड़काव किया जाएगा. होटल या रेस्टोरेंट में कोयले या तंदूर का इस्तेमाल नहीं होगा. अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी जगहों को छोड़कर कहीं और डिजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होगा. लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, इसके लिए पार्किंग फीस बढ़ा दी जाएगी. इलेक्ट्रिक या CNG बसें और मेट्रो सर्विस के फेरे बढ़ाए जाएंगे.

मुंबई के अलग-अलग इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक

मुंबई के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी
कोलाबा 250 खराब
बीकेसी 194 मध्यम
पवई 196 मध्यम
देवनार 255 खराब
वर्ली  206 खराब
बांद्रा पूर्व, खेरवाड़ी 226 खराब
विले पार्ले 209 खराब
कुर्ला 176 मध्यम
सायन 200 मध्यम
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 160 मध्यम

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement