scorecardresearch
 

'कर दिया 2024 में मर्डर', रिवॉल्वर दिखाकर नाबालिग ने डाला स्टेटस; पुलिस को बताई डॉक्टर को मारने की वजह!

Delhi Teens Social Media Post After Killing Doctor: यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर हत्याकांड को दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था. एक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरा भी 16 साल का नाबालिग है, उसकी तलाश जारी है.

Advertisement
X
हत्या के बाद नाबालिग का स्टेटस. (डॉक्टर की सांकेतिक तस्वीर)
हत्या के बाद नाबालिग का स्टेटस. (डॉक्टर की सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक नर्सिंग होम के अंदर घुसकर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 17 साल के नाबालिग लड़के को पकड़ा है. हैरानी की बात यह है कि यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर की हत्या करने के बाद नाबालिग ने सोशल मीडिया पर एक कैप्शन के साथ अपना फोटो अपलोड किया था. 

पुलिस के मुताबिक, जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट-2 इलाके में खड्डा कॉलोनी की नरगिस मस्जिद गली स्थित नीमा अस्पताल में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इसके बाद ही नाबालिग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना फोटो अपलोड किया. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'कर दिया 2024 में मर्डर.'

यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर हत्याकांड को 2 नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था. एक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरा भी 16 साल का नाबालिग है, उसकी तलाश जारी है.

क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग लड़के ने पूछताछ में बताया कि डॉक्टर ने इलाज के ज्यादा पैसे ले लिए थे, इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, इस मामले में लोकल पुलिस नर्सिंग होम की नर्स और उसके पति की भूमिका की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: 'बेटी से करा दूंगा तेरी शादी', नर्स के पति ने एक लड़के से किया था डॉक्टर के मर्डर 'सौदा', Delhi के नर्सिंग होम से चौंकाने वाली जानकारी

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एसके जैन ने कहा कि डॉक्टर की हत्या एक ही इलाके में रहने वाले दो लड़कों ने टारगेट बनाकर की थी. उनमें से एक को हापुड़ से पकड़ा गया है. टीमें दूसरे आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं. 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों नाबालिगों सबसे पहले ड्रेसिंग के लिए एक कंपाउंडर से मुलाकात की और बाद में यूनानी डॉक्टर को उसके केबिन में घुसकर गोली मार दी. 

जैन ने कहा कि पकड़े गए किशोर ने डॉक्टर पर गोली चलाई थी. उसकी हरकत नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद 6 टीमें बनाई गईं और नर्सिंग होम के अंदर और आसपास से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे किए गए. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी मुख्य आरोपी को पकड़ने में मदद की. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement