scorecardresearch
 

IIMC के प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, सरकार पर निशाना बनाने का आरोप

अमित सेनगुप्ता ने ओडिशा के ढेंकानाल जिले में IIMC कैंपस में ट्रांसफर का आदेश मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ट्रांसफर को 'राजनीतिक फैसला' बताया.

Advertisement
X

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के प्रोफेसर ने सरकार पर निशाना बनाने का आरोप लगाकर इस्तीफा दे दिया. अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर अमित सेनगुप्ता ने कहा कि उन्होंने रोहित वेमुला की आत्महत्या और जेएनयू, एफटीआईआई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था. इस वजह से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें निशाना बनाया.

अमित सेनगुप्ता ने ओडिशा के ढेंकानाल जिले में IIMC कैंपस में ट्रांसफर का आदेश मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ट्रांसफर को 'राजनीतिक फैसला' बताया.

सेनगुप्ता ने अपने इस्तीफे में लिख कि 'मुझे निशाना बनाया गया क्योंकि मैंने आईआईएमसी के छात्रों द्वारा कैंपस में स्वतंत्र रूप से आयोजित किए गए रोहित वेमुला के लिए एकजुटता प्रदर्शन में हिस्सा लिया, इसमें कैंपस के दूसरे सदस्य भी शामिल हुए थे. मुझे इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मैंने जेएनयू और एफटीआईआई छात्रों का समर्थन किया.’’

Advertisement

सूचना मंत्रालय ने आरोप खारिज किया
राजनीतिक रूप से आईआईएमसी फैकल्टी के सदस्य को निशाना बनाने के आरोपों को खारिज करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कैंपस के राजनीतिकरण सहित सेनगुप्ता की अनुशानहीनता की कुछ हरकतों का पता चला था. हालांकि अधिकारी ने कहा कि ढेंकानाल कैंपस में फैकल्टी की कमी के कारण सेनगुप्ता को अस्थायी रूप से भेजा गया. आरोपों पर प्रतिक्रिया में सेनगुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर रखा गया उनका नजरिया उनके निजी दायरे में हैं यह उनका ‘‘संवैधानिक अधिकार’’ है.

Advertisement
Advertisement