scorecardresearch
 

गैंगस्टर से इश्क, पेज थ्री पार्टी का शौक और इलाके में दबदबा... कौन है लेडी डॉन जोया, जरायम की दुनिया में कैसे हुई एंट्री!

दिल्ली के अपराध जगत में एक नाम उभरकर सामने आया है-जोया खान. एक ऐसी महिला जिसने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा से प्यार के बाद शादी की, फिर उसके गैंग की बागडोर संभाली. महंगे कपड़ों, ब्रांडेड एसेसरीज और पेज थ्री पार्टियों की शौकीन जोया खान अब पुलिस की गिरफ्त में है. आखिर कौन है ये लेडी डॉन? कैसे हुई उसकी जरायम की दुनिया में एंट्री? आइए जानते हैं उसकी कहानी.

Advertisement
X
गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान. (File)
गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान. (File)

दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान पति के अवैध धंधों को नहीं संभाल रही थी. वह ड्रग्स सिंडिकेट की भी अहम कड़ी थी. स्पेशल सेल ने उसे एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जोया खान का रसूख इतना था कि वह गैंग के हर बड़े फैसले में शामिल रहती थी, ठीक वैसे ही जैसे 80 के दशक में हसीना पारकर ने अपने भाई दाऊद इब्राहिम के अपराध साम्राज्य को संभाला था. ग्लैमरस लाइफ जीने वाली जोया असल में अपराध की अंधेरी गलियों की ‘लेडी डॉन’ बन चुकी थी.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जमुना पार इलाके की रहने वाली जोया खान की मुलाकात अपने पड़ोसी और कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा से हुई. जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. जोया को पता था कि हाशिम बाबा का नाम हत्या, लूट, जबरन वसूली और ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा है, लेकिन उसने इसकी परवाह नहीं की. साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली. 

जोया खान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है. वह पति के अवैध धंधों को संभाल रही थी. ड्रग्स सिंडिकेट का भी अहम हिस्सा थी. उसे एक करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. जोया का रसूख इतना था कि वह गैंग के हर बड़े फैसले में अहम भूमिका निभाती थी, ठीक वैसे ही जैसे 80 के दशक में हसीना पारकर ने दाउद इब्राहिम के साम्राज्य को संभाला था.

Advertisement

जोया का पति हाशिम बाबा जमुना पार का नामी गैंगस्टर है, उस पर हत्या, लूट, जबरन वसूली व आर्म्स एक्ट के दर्जनों केस दर्ज हैं. वह इस समय तिहाड़ जेल में है. जोया से निकाह से पहले हाशिम बाबा की दो शादियां हो चुकीं थीं, वहीं जोया की हाशिम बाबा से दूसरी शादी थी. साल 2014 में जोया की पहली शादी हुई थी, फिर पति से तलाक हो गया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में हाशिम बाबा के नाम पर कारोबारी से मांगी 17 लाख की फिरौती, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

हाशिम बाबा और जोया दोनों जमुना पार यानी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रहते थे. दोनों पड़ोसी थे. मुलाकात के बाद प्यार हो गया. जोया को पता था कि हाशिम बाबा नार्थ ईस्ट इलाके का बदमाश है, इसके बावजूद जोया ने दिल दे दिया और साल 2017 में शादी कर ली. 33 साल की जोया पेज थ्री पार्टी में जाने की शौकीन है. महंगे कपड़े, स्टाइलिश ब्रांड का इस्तेमाल करना उसका शौक है. इसका अंदाजा जोया के सोशल मीडिया पेज से लगाया जा सकता है.

गैंगस्टर से लव, पेज थ्री पार्टी का शौक और इलाके में दबदबा... कौन है जोया खान, जरायम की दुनिया में कैसे हुई एंट्री!
लेडी डॉन जोया खान. (File)

हाशिम बाबा से जेल में मुलाकात करने जोया ही जाती थी, जहां गैंग के ऑपरेशन, टारगेट और अवैध वसूली के धंधों से जुड़ी बातें इशारों में हो जाती थीं. हाशिम बाबा जोया को गैंग की पूरी ट्रेनिंग दे रहा था. पुलिस को यह भी भनक लगी है कि नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया ने शूटर्स को शेल्टर देने में मदद की थी, उस मामले में पुलिस सबूत जुटा रही है. अवैध वसूली का मोटा पैसा हाशिम बाबा गैंग तक पहुंचता है, जो जोया तक जाता है.

Advertisement

लेडी डॉन की तरह गैंग का संचालन

जोया ने अपने पति हाशिम बाबा के गैरकानूनी धंधों को संभालना शुरू कर दिया. वह गैंग के बड़े फैसलों में शामिल होने लगी, जिससे उसका रुतबा बढ़ता गया. पुलिस के मुताबिक, जेल में बंद हाशिम बाबा का गैंग जोया ही चला रही थी. क्राइम की दुनिया में जोया का दबदबा वैसे ही बढ़ा, जैसे 1980 के दशक में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर ने मुंबई में अपने भाई के साम्राज्य को संभाला था. जोया के आसपास हमेशा 4-5 गुर्गे मौजूद रहते थे, जो उसके इशारे पर काम करते थे.

ड्रग्स सिंडिकेट और गिरफ्तारी

जोया ड्रग्स सप्लाई में भी शामिल थी. पुलिस को भनक थी कि वह ड्रग्स कारोबार में शामिल है, लेकिन उसके खिलाफ ठोस सबूत जुटा पाना मुश्किल हो रहा था. आखिरकार, स्पेशल सेल ने जाल बिछाया और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से उसे 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक, जोया ने यह ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई थी और इसकी सप्लाई की योजना बना रही थी. उसके इस नेटवर्क की तह तक जाने के लिए स्पेशल सेल अब गहराई से जांच कर रही है.

जोया खान की मां भी अपराध की दुनिया से जुड़ी रही है. साल 2024 में उसकी मां सेक्स रैकेट में लिप्त पाई गई थी और जेल भी जा चुकी है. जोया का परिवार अपराध की दुनिया से जुड़ा रहा है. उसके पिता पर ड्रग्स सप्लाई में शामिल होने के आरोप हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement