scorecardresearch
 

Delhi Weather: कड़ाके की ठंड के बीच मनेगा क्रिसमस, दिल्ली में ऐसा रहेगा वीकेंड पर मौसम

IMD Fog Alert: दिल्ली में आज यानी 23 दिसंबर की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. साथ ही राजधानी दिल्ली में घना कोहरा भी देखने को मिला. मौसम विभाग बताया कि वीकेंड पर दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा. जानें IMD ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Delhi Weather Update (Representational Image)
Delhi Weather Update (Representational Image)

Delhi Winters: राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे की भारी मार पड़ी है. सुबह से राजधानी कोहरे में लिपटी है. पारा 9 डिग्री तक पहुंच गया है. धुंध गहरी है, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी कम है. इसका असर दिल्ली आने वाली कई ट्रेन पर भी पड़ रहा है. सुबह-सुबह गाड़ियां लाइट जलाकर चलानी पड़ीं. मौसम विभाग की मानें, आज सुबह यानी 23 दिसंबर की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह में दर्ज की गई. 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. ये तापमान इस सीजन के सबसे कम तापमान के रूप में दर्ज हुआ है. वहीं, सुबह साढ़े 5 बजे के करीब पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 200 मीटर तक पहुंच गई. वहीं, सफदरजंग एयरपोर्ट इलाके में सुबह के वक्त विजिबिलिटी 500 मीटर तक दर्ज की गई. 

वीकेंड पर कैसा रहेगा राजधानी का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड यानी 24 और 25 दिसंबर को भी राजधानी दिल्ली घने कोहरे में गम रहेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और 25 दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया जाएगा. 

Advertisement

Delhi Weather Update

IMD की मानें तो वीकेंड पर भी दिल्लीवालों को आज सुबह की तरह ही कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. साथ ही, राजधानी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी रहेगी. 

आईएमडी के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब होता है जब दृश्यता शून्य और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच घना कोहरा होता है, 201 और 500 मीटर के बीच मध्यम कोहरा होता है, और 501 और 1,000 के बीच उथला कोहरा होता है. 

Advertisement
Advertisement