scorecardresearch
 

'केजरीवाल को जेल से रिहा करो, वरना...', दिल्ली पुलिस को शख्स ने किया धमकी भरा फोन

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है जिसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी है. शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से छोड़ दिया जाए, वरना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका अंजाम भुगतना होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है जिसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी है. शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल से छोड़ दिया जाए, वरना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका अंजाम भुगतना होगा. ये कॉल पुलिस के कंट्रोल रूम को की गई थी. रात करीब ढाई बजे पुलिस को एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि अरविंद केजरीवाल को जेल से रिहा किया जाए नहीं तो पीएम मोदी इसके बदले अंजाम भुगतेंगे. पुलिस ने कॉल करने वाले को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

सीएम केजरीवाल फिलहाल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की हिरासत में हैं. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे.

केजरीवाल ने 'आज तक' के साथ लंबी बातचीत में अपनी गिरफ्तारी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा. उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर, सरकार वहीं से चलेगी. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली की जनता यही चाहती है."

ईडी ने लगाया है गंभीर आरोप 
गुरुवार शाम को ईडी की टीम अचानक से 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंच गई थी और करीब 2 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement