scorecardresearch
 

दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत, 2 जख्मी

दिल्ली में शिवाजी ब्रिज और तिलक ब्रिज के बीच चलती ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Advertisement
X
तिलक ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
तिलक ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

  • ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत
  • हादसे में 2 लोग घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शिवाजी ब्रिज और तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से कटकर 3 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. मामले की जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि मारे गए लोग एक परिवार के थे. वे बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भागलपुर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस से दिल्ली आए अरुण (40) और उसके परिवार के सदस्य तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. अरुण बहादुरगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करता है. वे लोग रेल पटरी के किनारे चलते हुए बहादुरगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ने के वास्ते शिवाजी ब्रिज स्टेशन की ओर जा रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान दिल्ली से रवाना हुई एक ट्रेन यहां से गुजर रही थी और वे उसकी चपेट में आ गये. हादसे में अरुण सकुशल बच गया. घायलों को तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया ,जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement