
दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश से जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या शुरू हो गई है. ऑफिस टाइमिंग के चलते ये समस्या और बढ़ने वाली है. बारिश के बीच लोग सुबह-सुबह ऑफिस के लिए निकले लेकिन जगह-जगह पानी भरने के चलते वाहनों की रफ्तार थम गई है और गाड़ियां रेगंती हुई नजर आ रही हैं. ऐसी स्थिति में दिल्ली के उन इलाकों से बचकर चलने की सलाह दी जाती है, जहां बारिश से जलजमाव होना तय है. हालांकि, बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है.
#WATCH | Traffic jam in parts of Delhi as a result of rains and waterlogging; visuals from Najafgarh Road. pic.twitter.com/peKgYsj5ev
— ANI (@ANI) September 6, 2024
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली में 3 दिन बारिश की संभावना

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
स्काईमेट की मुताबिक, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 6 और 7 सितंबर को मॉनसूनी बारिश का फैलाव और तीव्रता देखी जा सकती है. इसके बाद रविवार को बारिश हल्की होगी और देर शाम या रात को बारिश क्षेत्र से विदा लेने लगेगी. अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक मॉनसून प्रणाली के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. ऐसा अनुमान है कि मॉनसून ट्रफ 9 से 13 सितंबर तक उत्तरी मैदानी इलाकों से दूर रहेगा, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. अब मॉनसून ट्रफ केवल 12 या 13 सितंबर तक वापस लौटेगा इसलिए राजधानी दिल्ली में अगले हफ्ते 9 से 13 सितंबर के बीच मौसम शांत रहने की संभावना है.