राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh) में आज सुबह पुलिस और लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. आरोपी की पहचान अक्षय उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के धरमपुरा इलाके का रहने वाला है. वह 30 वर्ष का है और नजफगढ़ थाने में दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहा था.
जानकारी के अनुसार, यह मामला नजफगढ़ इलाके का है. यहां आज सुबह लगभग 5 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि लूट का आरोपी अक्षय उर्फ गोलू जय विहार नाला रोड पर कही छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की.
इस दौरान आरोपी सामने दिखा तो पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग की. इस दौरान आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Beed: सस्पेंडेड पुलिस अफसर का सनसनीखेज दावा, वल्मिक कराड के फर्जी एनकाउंटर के लिए की गई थी पैसों की पेशकश
पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने पुलिस पर दो गोलियां चलाई थीं, जबकि पुलिस ने उसके खिलाफ तीन गोलियां चलाईं.
अक्षय उर्फ गोलू पर नजफगढ़ थाने में पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ लूट, छीना-झपटी, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल 13 मामले दर्ज हैं. सबसे हालिया गिरफ्तारी 18 जनवरी 2025 को बाबा हरिदास नगर थाने में की गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. वह इलाके में सक्रिय अपराधी था. पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क के बारे में छानबीन कर रही है.